Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव ने यूपी में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर बोला हमला, जानिये क्या कहा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच जगह-जगह बिजली कटौती किये जाने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अखिलेश यादव ने यूपी में भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर बोला हमला, जानिये क्या कहा

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच जगह-जगह बिजली कटौती किये जाने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

यादव ने यहां एक बयान में कहा, ''भाजपा सरकार ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।''

उन्होंने कहा, ''बिजली का महंगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं। प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों की परेशानियों से बेखबर भाजपा के नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''भाजपा सरकार छह साल से सत्ता में है मगर भाजपा ने विद्युत संकट से उबारने के लिए कुछ किया ही नहीं। सरकारी नकारापन के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। खुद प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) जी के संसदीय क्षेत्र (वाराणसी) में 24 घंटे की जगह हफ्ते में 24 घंटे बिजली आ रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अनेक स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित होने की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। कई स्थानों पर कई-कई घंटे तक बिजली की कटौती किये जाने की खबरें हैं।

ऊर्जा विभाग के सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग और आपूर्ति में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने के लिये मजबूरन कटौती की जा रही है।उनका कहना है कि इसके अलावा स्थानीय स्तर पर पारेषण लाइन में बार-बार खराबी आने के कारण भी दिक्कत हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ऊर्जा विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में इस वक्त बिजली की कुल मांग 27 हजार 368 मेगावाट है और लगभग इतनी ही बिजली की आपूर्ति भी की जा रही है।

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि चूंकि जनता के दुःख दर्द से भाजपा का कोई नाता नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि वह बढ़ती मांग के सापेक्ष बिजली उत्पादन पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के छह साल के शासनकाल में एक भी यूनिट अतिरिक्त बिजली का उत्पादन नहीं हुआ।

Exit mobile version