यूपी में आसमानी बिजली गिरने से अब तक 41 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे, प्रयागराज में सबसे ज्यादा मौतें

उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम खराब होने से आसमानी बिजली गिरने के कारण अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें प्रयागराज में दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2021, 12:20 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की बड़ी मार सामने आयी है। अचानक मौसम खराब होने के कारण यूपी के विभिन्न जनपदों में आसमानी बिजली के कहर के कई लोगों की मौत हो गई। अब तक कम से कम 41 लोगों की मौत का मामला सामने आया है जबकि लगभग दो दर्जन लोग झुलस गय हैं। इसके अलावा 200 से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई। आसमानी बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौत प्रयागराज जनपद में हुई है।

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही मुआवजे का ऐलान किया गया है। पीएमओ की ओर से आकाशीय बिजली की वजह से जान गंवाने वालों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद पीएम राहत कोष से की जाएगी। सीएम योगी मृतकों के परिजनों को तत्काल राहत राशि देने की घोषणा की है। झुलसे हुए लोगों का उपचार जारी है।    

उत्तर प्रदेश में रविवार देर शाम कई जिलों में मौसम खराब हो गया था, जिसके बाद बारिश के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हुई थी आसमानी बिजली गिरने से प्रयागराज में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई है।

आसमानी बिजली गिरने से यूपी के कानपुर देहात और फतेहपुर में 5-5 लोगों की मौत हो गई। कौशांबी में 4 लोगों की मौत, फिरोजाबाद में 3 लोगों की मौत, उन्नाव-हमीरपुर-सोनभद्र में 2-2 लोगों की मौत, कानपुर नगर-प्रतापगढ़-हरदोई-मिर्जापुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है।

इसके अलावा 22 लोग झुलसे हैं, जबकि 200 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Published : 
  • 12 July 2021, 12:20 PM IST

No related posts found.