Site icon Hindi Dynamite News

शित्रामित्रों के आंदोलन को लेकर लखनऊ में भारी तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

शिक्षामित्रों की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ी दी गई है और 2 बटालियन पीएसी व 1 बटालियन आरएएफ की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शित्रामित्रों के आंदोलन को लेकर लखनऊ में भारी तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ: समायोजन की मांग को लेकर एक लाख से अधिक शिक्षामित्र लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे है। वहां पूरे प्रदेश से शिक्षामित्र आंदोलन के लिये पहुंचे हैं। आदोलनकारी शिक्षामित्रों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है, जिस कारण वहां भारी तनाव व्याप्त है।

शिक्षामित्रों की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ी दी गई है। 2 बटालियन पीएसी व 1 बटालियन आरएएफ की अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है।

शिक्षामित्रों के इस प्रदर्शन से वहां का माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रशासन को अंदेशा है कि शिक्षामित्रों का यह आदोलन कभी भी बेकाबू हो सकता है। इसलिए प्रशासन ने लखनऊ में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त मांग की है। वहीं एलडीजी एलओ आनंद कुमार ने इस प्रदर्शन को देखते हुए फोर्स और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी है।  

शिक्षा मित्रों के प्रदर्शन को देखते हुए डीएम कौशलराज शर्मा ने शहर में धारा 144 लगा दी गयी है। साथ ही लखनऊ डीएम ने यूपी के दूसरे जिलों के डीएम को शिक्षामित्रों को वहीं पर रोकने को पत्र भी भेजा है।

ट्रैफिक व्यवस्था हुई ध्वस्त

लखनऊ में आज शिक्षामित्रों के प्रदर्शन के कारण आम लोगों को यातायात को लेकर भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस के सारे इंतेजाम इस बड़े प्रदर्शन के आगे हुए फेल साबित हो रहे हैं। साथ ही शिक्षामित्र की बड़ी संख्या को देखकर प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है।

Exit mobile version