Site icon Hindi Dynamite News

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शाहजहांपुर बना यूपी का 17वां नगर निगम

कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने का निर्णय लिया हैं। इसके अलावा सरकार ने 'सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा के पाठ्यक्रम व परीक्षा पद्धति में भी बदलाव को भी मंजूरी दे दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शाहजहांपुर बना यूपी का 17वां नगर निगम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

सरकार के प्रस्ताव के अनुसार नगर पालिका, नगर पंचायत रौजा व 14 सीमावर्ती राजस्व ग्रामों को मिलाकर शाहजहांपुर को नगर निगम बनाया जायेगा। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि इससे निकाय की आय बढ़ेगी, अवस्थापना सुविधाओं के विकास व अनियोजित विकास को नियोजित करने में मदद मिलेगी।  

इसके अलावा कैबिनेट के अन्य निर्णयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की 'सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा के पाठ्यक्रम व परीक्षा पद्धति में बदलाव को भी मंजूरी दे दी गई है।  

Exit mobile version