Site icon Hindi Dynamite News

Kalyan Singh Health Updates: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, हॉस्पिटल ने कही ये बातें

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान-हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तबीयत पहले से बेहतर है। अस्पताल ने उनकी तबियत को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kalyan Singh Health Updates: यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में सुधार, हॉस्पिटल ने कही ये बातें

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान-हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की तबीयत पहले से बेहतर है।  उनकी तबीयत में सुधार जारी है। अस्पताल ने उनकी तबियत को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। लखनऊ पीजीआई प्रवक्ता के मुताबिक़ कल्याण सिंह बातचीत में जवाब भी दे रहे हैं। 

लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के आईसीयू में इलाज के लिये भर्ती भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल का कहना है कि उनकी तबीयत पहले की अपेक्षा अब ज्याजा ठीक है और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। 

भाजपा अध्यक्ष और सीएम योगी ने जाना कल्याण सिंह के स्वास्थ्य का हाल 

बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया में कल्याण सिंह को लेकर कुछ भ्रामक खबरे भीं चली थी, जिनका अस्पताल ने खंडन किया हैं।

पिछले दो हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट 89 वर्षीय कल्याण सिंह से मिलने और उनकी तबीयत का हाल जानने के लिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर भाजपा यूपी प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे। देर शाम नड्डा एयरपोर्ट से सीधे एसजीपीजीआई पहुंचे, जहां उन्होंने यूपी के पूर्व सीएम और बीजेपी के दिग्गज नेता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 

कल्याण सिंह को पहले आरएमएल संस्थान में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया। 

Exit mobile version