Site icon Hindi Dynamite News

School Reopen in UP: यूपी में इन नियमों के साथ खुले 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल, जानिये कब खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के साथ कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिये आज से स्कूलें खुल गई है। कुछ नियम और शर्तों के साथ पठन-पाठन शुरू हो गया है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
School Reopen in UP: यूपी में इन नियमों के साथ खुले 6 से 8वीं कक्षा तक के स्कूल, जानिये कब खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते मामलों के साथ लंबे समय से बंद पड़े स्कूलों को खोलने का सिलसिला जारी है। राज्य में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिये पहले ही स्कूलों को खोला जा चुका है। अब आज से आज से क्लास 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुल गये है। स्कूल खुलने से रौनक वापस लौटने लगी है। हालांकि स्कूल में पढ़ाई के लिए छात्रों और शिक्षकों को कोरोना प्रोटोकाल से जुड़े कई नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य बनाया गया है। राज्य में कक्षा 1 से 5 तक के सभी प्राइमरी स्‍कूल 01 सितंबर से खोले जाएंगे।

यूपी सरकार ने राज्य में कक्षा 6 से 8 तक की ऑफलाइन क्‍लासेज़ 23 अगस्‍त से खोलने की घोषणा की थी लेकिन यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन के कारण राजकीय शोक के चलते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया था, जिस कारण आज यानी 24 अगस्त से कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

स्‍कूलों में छात्रों की उपस्थिति को फिलहाल अनिवार्य नहीं किया गया है। यदि कोविड संक्रमण बढ़ता है तो स्कूलों को फिर से बंद किया जा जायेगा। 

फिलहाल सभी स्कूलों में 4-4 घंटे की 2 शिफ्ट में कक्षाएं संचालित की जाएंगी और एक शिफ्ट में केवल 50 फीसदी विद्यार्थी ही एक कक्षा में बैठ सकेंगे। नये नियमों के तहत असेंबली क्लासरूम में ही होगी औऱ इंटरवल के समय क्लास में ही लंच करना होगा। 

छात्रों के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी। अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश मिलेगा। स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से कर ऑनलाइन क्लासेस ले सकेंगे।

Exit mobile version