लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुकी अपना दल, कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपनी जान को खतरा बताया है। कृष्णा पटेल ने कहा कि उन्हें अलग-अलग नंबरों से अलग-अलग लोगों द्वारा फोन किये जा रहे हैं और कई बातों को लेकर उन्हें धमकियां दी जा रही है। उनसे सपा से गठबंधन तोड़ने के लिये कहा जा रहा है।
अपना दल,कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस करके अपनी जान का खतरा को बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके पति की हत्या कर दी गई, उसी तरह उनकी भी हत्या की जा सकती है और सीबीआई से जांच भी रोकी जा सकती है।
कृष्णा पटेल ने कहा कि वह पुलिस को भी मामले की शिकायत दे चुकी है लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उनसे सपा से गठबंधन तोड़ने और जातिवाद जनगणना की मांग को वापस लेने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। उन मुद्दों समेत कई बातों को लेकर उनको फोन पर धमकियां दी जा रहीं हैं।

