Site icon Hindi Dynamite News

UP Election Results: यूपी में मतगणना के बीच अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी आफिस, कार्यकर्ताओं से कहा- जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, सपाइयों में उत्साह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती जारी है। जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जोरदार नारेबाजी की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Election Results: यूपी में मतगणना के बीच अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी आफिस, कार्यकर्ताओं से कहा- जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, सपाइयों में उत्साह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आज सामने आने वाले हैं। यूपी में जारी मतगणना के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। अखिलेश यादव के पार्टी ऑफिस पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जोरदार नारेबाजी की। पार्टी ऑफिस पहुंचने से पहले आज सुबह अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी कर उनका धन्यवाद जताया और सभी से जीत का प्रमाणपत्र लेकर लौटने की अपील की।

अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले सपा कार्यालय पहुंचे तो कार्यकर्तओं का उत्साह देखने ही बनता था। सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। अखिलेश यादव ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर उनकी हौसलाआफजाई की। 

अखिलेश यादव ने इससे पहले एक ट्विट करके कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वट में लिखा ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का, वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें’!

बता दें कि अभी तक सामने आये यूपी के रूझानों में समाजवादी पार्टी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। मतगणना के बीच मिले अब तक के रूझानों में भाजपा आगे है। इसके बावजूद भी सपाइयों में उत्साह है और वे उम्मीद जता रहे हैं कि यूपी में अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।

Exit mobile version