Site icon Hindi Dynamite News

UP Election: यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी ऑफिस में सपा नेताओं संग बैठक, आज ले सकते हैं कई बड़े निर्णय

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरूवार को सुबह लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं, जहां वे सपा नेताओं संग यूपी चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Election: यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की पार्टी ऑफिस में सपा नेताओं संग बैठक, आज ले सकते हैं कई बड़े निर्णय

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर खासे सक्रिय हो चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरूवार को सुबह ही लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंच गये। अखिलेश यादव इस समय पार्टी कार्यालय में सपा के वरिष्ठ नेताओं संग यूपी चुनाव को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव आज पार्टी के घोषणापत्र समेत टिकट बंटवारे को लेकर कई अहम निर्णय कर सकते हैं।

समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर में राज्य भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। अधिकतर लोग टिकट की आस लिये लखनऊ पहुंच रहे हैं और सपा नेता से मुलाकात का मौका ताक रहे हैं।

अखिलेश यादव ने पहले ही यूपी चुनाव को लेकर जल्द ही समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र जारी करने की बात कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वे भाजपा के घोषणापत्र के बाद ही सपा का घोषणापत्र जार करेंगे। इसलिये माना जा रहा है कि अखिलेश यादव आज घोषणापत्र को लेकर भी कई मुद्दों पर अहम निर्णय ले सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ स्थित संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग के बाद दोपहर 1 बजे पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे, जिसमें वे कई अहम ऐलान कर सकते हैं।  

Exit mobile version