Site icon Hindi Dynamite News

UP Election: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का गोरखपुर और बलिया दौरा आज, इन पांच जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन

यूपी विधानसभा चुनाव के लिये चरम पर चल रहे प्रचार अभियान के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर और बलिया दौरा करेंगे और पांच जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Election: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का गोरखपुर और बलिया दौरा आज, इन पांच जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये चरम पर चल रहे प्रचार अभियान के साथ समाजवादी पार्टी भी जोरदार तरीके से चुनावी ताल ठोकने में जुटी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर और बलिया दौरा करेंगे और पांच अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी का कहना है कि पूर्वांचल में सपा की लहर नहीं, बल्कि सुनामी चर रही है।  

अखिलेश यादव का कार्यक्रम 

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बलिया में तीन विधानसभा क्षेत्र और गोरखपुर में दो विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव की रैली में उमड़ रही भीड़ से सपाइयों में हर जगह खासा उत्साह है। 

Exit mobile version