Road Accident UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, यूपी पुलिस के दारोगा की मां समेत मौत

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस सड़क हादसे में यूपी पुलिस के दारोगा और उनकी मां की मौत हो गई। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2022, 2:48 PM IST

लखनऊ: यूपी समेत देश में सड़क हादसों की तादाद बढ़ती जा रही है।  सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में यूपी पुलिस के दारोगा और उनकी मां की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य महिला भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दारोगा लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात थे।

जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा सोमवार सुबह के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 132 किमी पर जयसिंहपुर क्षेत्र में हुआ। यहां तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर और कार की भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दारोगा व उनकी मां की मौत हो गई। जबकि एक महिला भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक अम्बेडकरनगर के बसखारी क्षेत्र स्थित भिटौरा निवासी दारोगा मनीष वर्मा कार से लखनऊ जा रहे थे। कार में उनकी मां चंद्रावती व एक अन्य महिला भी सवार थी। जयसिंहपुर क्षेत्र में उनकी कार सामने जा रहे कंटेनर से टकरा गई। हादसे में मनीष व चंद्रावती की घटनास्थल पर मौत हो गई। वह गोमती नगर थाने में तैनात थे। 

इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।

Published : 
  • 14 February 2022, 2:48 PM IST

No related posts found.