Site icon Hindi Dynamite News

UP DGP हितेश चंद्र अवस्थी समेत यूपी के कई IPS और PPS अफसरों की सेवानिवृति आज, देखिये लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख यानि डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी समेत आज राज्य के कई आईपीएस और पीपीएस अधिकारी पुलिस सेवा से रिटायर हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP DGP हितेश चंद्र अवस्थी समेत यूपी के कई IPS और PPS अफसरों की सेवानिवृति आज, देखिये लिस्ट

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस प्रमुख यानि  डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ ही आज यूपी पुलिस सेवा से जुड़े कई आईपीएस और पीपीएस अफसर रिटायर हो रहे हैं। रिटायर होने वालों में हितेश चंद्र अवस्थी के बैचमेट आईपीएस अरुण कुमार भी शामिल हैं। हितेश चंद्र अवस्थी के रिटायरमेंट के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को आज देर शाम तक जल्द ही नया डीजीपी भी मिल जायेगा।  

आज यूपी पुलिस के कुल 21 पुलिस अफसर रिटायर होने जा रहे हैं, जिनमें 9 आईपीएस और 12 पीपीएस अधिकारियों को सेवानिवृत्ति मिल रही है। यानि पुलिस सेवा में आज इन अफसरों एक तरह से आखिरी दिन है। आईपीएस अरुण कुमार के साथ ही एसटीएफ में बेहतरीन काम करने वाले और श्रीप्रकाश के एनकाउंटर में शामिल राजेश पांडे भी आज रिटायर हो रहे हैं।

ये IPS अफसर आज हो रहे रिटायर 

आज रिटायर होने वाले आईपीएस अफसरों में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अरुण कुमार, राजेश पांडेय, आईजी इंटेलिजेंस जेके शुक्ला, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पॉवर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी, डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे, एसपी माधव प्रसाद वर्मा और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा शामिल है। बता दें कि इनमें से दिनेश चंद्र दुबे इस वक्त निलंबित चल रहे हैं।

ये PPS अफसर आज हो रहे रिटायर 

आज रिटायर होने वाले पीपीएस अफसरों में एएसपी हरदयाल सिंह, डिप्टी एसपी अरुण कुमार, माजिद अबसार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, रामविलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा शामिल हैं। 

Exit mobile version