Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में सियासी घमासान तेज, असलम राइनी बोले- BSP के 11 बागी MLA बनाएंगे नई पार्टी, लालजी वर्मा होंगे नेता

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान तेज होन लगा है। बसपा से निष्कासित 11 विधायकों ने राज्य में नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में सियासी घमासान तेज, असलम राइनी बोले- BSP के 11 बागी MLA बनाएंगे नई पार्टी, लालजी वर्मा होंगे नेता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आते समय के साथ ही राज्य में राजनीतिक घमासान शुरू होने लगा है। सियासी खींचतान के बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बागी विधायक असलम राइनी ने आज बड़ी घोषणा और खुलासा किया। असलम राइनी ने दावा किया है कि बसपा के 11 बागी विधायक मिलकर राज्य में नई पार्टी बनाएंगे। उन्होंने यहां तक ऐलान कर दिया कि इस नई पार्टी का मुखिया लालजी वर्मा को बनाया जायेगा।

असलम राइनी ने कहा कि बसपा से बगावत करने वाले 11 विधायकों  का इरादा नया दल बनाने का है। नये दल बनाने के लिए 1 और विधायक की ज़रूरत है। जल्द ही एक और एमएलए जोड़कर नया दल बनाएंगे। ऐसे में सभी विधायक मिलकर इस पर जल्द फैसला करेंगे और जल्द ही 12 विधायक मिलाकर अपनी पार्टी बनाएंगे।

असलम राइनी ने बागी विधायकों को मिलाकर नई पार्टी बनाने के क्रम में विधानसभा अध्यक्ष से भी मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें मायावती से नहीं सतीश मिश्रा से शिकायत है। सतीश मिश्र ने लालजी वर्मा और रामाचल राजभर के साथ बुरा व्यवहार किया।

हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती ने असलम राइनी समेत कई विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। बसपा से निष्कासित नेताओं में असलम राइनी, असलम अली चौधरी, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, हरगोविंद भार्गव, सुषमा पटेल, वंदना सिंह, लालजी वर्मा, रामअचल राजभर, रामवीर उपाध्याय, और अनिल सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं।

Exit mobile version