Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: रेप पीड़िता ने सीएम आवास के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास

यूपी के बाराबंकी से सीएम के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने आई पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तो उसने सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: यूपी के बाराबंकी से सीएम के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने आई एक रेप पीड़िता को जब इंसाफ नहीं मिला तो उसने सीएम आवास के बाहर ही आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

घटना के बारे में पीड़िता के पति धनीराम ने बताया कि उनकी पत्नी के साथ 24 सितंबर 2017 को इलाके के रामकुमार और संजय नाम के 2 लोगों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब उन्होंने घटना की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की, जिस पर कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज हो पाया। 

घटना के बाद बाराबंकी के आला अधिकारियों समेत लखनऊ में सीएम के जनता दरबार में दो बार शिकायती पत्र भी दिया। जबकि डीजीपी से भी मामले की शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। 

उन्होंन बताया कि पीड़िता सोमवार को इंसाफ की गुहार लगाने सीएम आवास पहुंची। लेकिन सीएस से उसकी मुलाकात नहीं हो पाई तो क्षुब्ध  होकर उसने सीएम आवास के बाहर ही आत्मदाह की कोशिश की। जिसके बाद गौतमपल्ली पुलिस ने उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जाहं उसका इलाज जारी है। 

मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि महिला पीड़िता की हालत स्थिर है। 
 

Exit mobile version