Site icon Hindi Dynamite News

Weather Alert: यूपी के इन जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी है। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Alert: यूपी के इन जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज बारिश, आंधी-तूफान चलने और बिजली गिरने की संभावना है। बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिल सकती हैं वहीं आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना के चलते लोगों को एहतियाती तौर पर सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग लखनऊ द्वारा राज्य के जिन के लिये बारिश आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जतायी गयी हैं, उनमें- कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, सितापुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर (देहात), औरय्या जिले और इनके आसपास के क्षेत्र मौजूद है।

हालांकि विभाग द्वारा दोपहर दो-तीन बजे तक के लिये ही चेतावनी जारी की गयी है लेकिन फिर भी संबंधित क्षेत्र के लोगों को अतिरक्त ऐहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।    
 

Exit mobile version