लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर, उपचुनाव से पहले सपा का पोस्टर वार शुरू

यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के द्वारा लगाया गया पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में सपा की तरफ से बीजेपी पर हमला बोला गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 July 2024, 8:55 PM IST

लखनऊ: जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे गए पोस्टर पर 'अयोध्या व चित्रकूट तो झांकी है मथुरा अभी बाकी है'  लिखा हुआ है। जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टर में लिखी बात की तरह बीजेपी अब मथुरा भी खो देगी।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार समाजवादी पार्टी कार्यालय  बाहर अयोध्या चित्रकूट तो झांकी है मथुरा अभी बाकी है के पोस्टर लगाए गए हैं। आपको बताते चलें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर जहां सपा नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वहीं बीजेपी के नेता इस पोस्टर का जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं। अब देखना रोमंचक होगा कि बीजेपी के नेता इस पोस्टर का जवाब कैसे देते हैं। 

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 37 सीटें जीतने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। इसी के चलते लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अयोध्या में हराने के बाद अब सपा की मथुरा को जीतने की तैयारी कर रही है। 

Published : 
  • 9 July 2024, 8:55 PM IST

No related posts found.