Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: साइबर क्राइम से बचने के लिये स्वीट डील से बचें

आईजी नवनीत सिकेरा ने दुनिया में तेजी से फैलते साइबर क्राइम से बचने के लिये लोगों को आज कई टिप्स दिये, मौका था-आईआईटी रुड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर के वार्षिकोत्सव का, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया भी शामिल हुई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: विश्वेसरैया हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में साइबर क्राइम को लेकर आईजी नवनीत सिकेरा ने लोगों को कई उपयोगी टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने देश और दुनिया में हो रही साइबर ठगी को लेकर लोगों से  सतर्क रहने की अपील भी की। इस मौके पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने साइबर क्राइम टॉपिक पर डिस्कशन किया।

 

 

इस कार्यक्रम में आईजी नवनीत सिकेरा ने कहा कि साइबर क्राइम लोगों के लिए नया है। साइबर ठगी के जितने भी केस हुए हैं, वे लालच के चलते हुए हैं। अगर कोई भी आपको मुफ्त में पैंसा दे रहा है, तब मान लीजिये की आपका पैसा जीरो होने वाला है। उन्होंने इस मौके पर स्वीट डील से बचने के लिए अपील की। आईजी नवनीत सिकेरा ने बताया कि अगर कोई भी ऐसी डील देता है तो उसमें उसका खुद का मक़सद होता है।

 

 

बिटकॉइन पर बात करते हुए सिकेरा ने कहा कि बिटकॉइन एक साइबर करेंसी है और जितने भी एक्सपर्ट्स से मैंने पूछा कि क्या मुझे इसका पैसा कैश मिल सकता है। उनके इस सवाल का जवाब अब तक किसी ने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आपको अपना मेहनत का पैसा सही जगह पर इन्वेस्ट करना चाहिए। उसे किसी भी ऐसी जगह इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए, जिसका अभी तक ट्रायल नहीं हो पाया है।
 

Exit mobile version