लखनऊ: वारदात को अंजाम देने जा रहे दो लुटेरे लगे पुलिस के हाथ, हथियार बरामद

यूपी की राजधानी में पुलिस ने बदमाशों को वारदात करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 5:29 PM IST

लखनऊ: डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तीन लुटेरों को वारदात को अंजाम देने से ठीक पहले गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फैजल उर्फ छोटू, लवकुश सोनी व दिलशाद उर्फ खुर्शीद को गिरफ्तार किया है। बदमाश महिलाओं को ठगी का शिकार बनाते थे। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अवैध असलेह के साथ तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गैगस्टर अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देता था।  आरोपी राह चलती महिलाओं को निशाना बनाकर लूट की वारदात करते थे। आरोपियों की पहचान फैजल उर्फ छोटू, लवकुश सोनी व दिलशाद उर्फ खुर्शीद   के रूप में हुई है। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट के सामान के साथ अवैध असलहा बरामद किया है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि जानकीपुरम और उत्तरी जोन की सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दोनों को गिरफ्तार किया है। 

Published : 
  • 10 July 2024, 5:29 PM IST

No related posts found.