पुलिस ने दबोचे तीन ईनामी शातिर चोर, सैकड़ों चोरियों का पर्दाफाश

लखनऊ पुलिस ने सैकड़ों चोरियों को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस को 3 महंगी कारें और लाखों रुपए का सामान मिला है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2017, 7:14 PM IST

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने 5-5 हजार के ईनामी 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन शातिरों ने दो सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है। इस गिरोह की खास बात यह है कि ये चोर महंगी गाड़ियों मे बैठकर रेकी करते थे और चोरी की जाने वाली चीजों की मोबाइल से फोटो खींच लेते थे, फिर रात मे बंद पड़े मकानों को निशाना बनाते थे।

पुलिस की गिरफ्त में तीनों चोर

सैकड़ों चोरियों की वारदातों को दिया था अंजाम

लखनऊ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया की चोरी के माल को बेचकर ये शातिर चोर मंहगी कारें खरीदकर उसमें चलते थे, ताकि किसी को इनके ऊपर शक न हो। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के तीनो शातिरों के नाम हनी निषाद उर्फ मो इमरान पुत्र मो हनीफ निवासी इन्द्रा नगर लखनऊ,सुरेन्द्र चौहान पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी सीतापुर और मनोज मौर्य पुत्र बाबूलाल निवासी कानपुर हैं।
 

पुलिस द्वारा बरामद चोरी का सामान

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हे एल्डिकोग्रीन बंधा निशातगंज रोड गोमतीनगर से गिरफ्तार किया  पुलिस को इनके पास से 3 महंगी गाड़ियों सहित एक बाइक, 2 तमंचे, एक वीडियो कैमरा, 3 सोने की अंगूठियों सहित कई आभूषण मिले हैं।
पुलिस ने चोरों से पूछताछ कर तीनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 1115/17, मुकदमा संख्या 1116/17 और 1117/173 धारा 41,411,457,380,419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।⁠⁠⁠⁠

Published : 
  • 7 August 2017, 7:14 PM IST

No related posts found.