Site icon Hindi Dynamite News

Bomb threat in UP: लखनऊ के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला शातिर गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मंदिरों समेत कुछ धर्मस्थलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bomb threat in UP: लखनऊ के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी देना वाला शातिर गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की जांच जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कुछ मंदिरों और धर्मस्थलों को बम से उड़ाने की धमकी देने और पुलिस-प्रशासन की चैन उड़ाने वाले शातिर पर आखिरकार पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली में स्थित सीलमपुर निवास शकील के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वह देवबंद के एक गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस आरोपी के आतंकी कनेक्शन की जांच करने में जुटी हुई है। इसके साथ ही खुफिया विभाग की टीमें भी शकील से पूछताछ करने और उसकी कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी हुई है।

गिरफ्तार आरोपी ने लखनऊ स्थित अलीगंज हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर समेत कई अन्य अन्य धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने त्रिवेणीनगर स्थित पोस्ट आफिस से अलीगंज नया हनुमान मंदिर के पते पर पत्र भेजा था, जिसमें कई धर्मस्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।  पुलिस ने शातिर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस, एटीएस और खुफिया विभाग की टीमें भी गिरफ्तार शकील से पूछताछ कर रही हैं। इसकी भी जांच कर रही है कि शकील किसी आतंकी गिरोह अथवा माड्यूल से तो नहीं जुड़ा है। 

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से धमकी भरे पत्र की फोटो कापी भी बरामद कर ली है। धमकी के लिये भेजे गये रिजस्ट्री पत्र की रसीद व अन्य चीजें भी पुलिस ने बरामद की है। आरोपित के लखनऊ में नेटवर्क भी खंगाले जा रहे हैं। पूछताछ में कई अहम बातें सामने आ सकती हैं।   

एडीसीपी उत्तरी प्राची ने बताया कि अब तक की पूछताछ में यह सामने आया कि गिरफ्तार शकील ने दहशत फैलाने के लिए यह सब किया वह सीधे साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका माइंडवाश करता था। अपने धर्म से जोड़ने की सलाह देता था। अन्य धर्मों के लिए उसके अंदर नफरत है। वह मतांतरण गिरोह से जुड़ा है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसके बाद सारे तथ्य सामने आ सकते हैं। 

Exit mobile version