Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: सेना के फर्जी आई कार्ड बनाकर गार्ड की नौकरी दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

सरोजिनी नगर पुलिस ने फर्जी आर्मी आईडी के जरिये नौकरी दिलाने के बहाने ठगी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: सेना के फर्जी आई कार्ड बनाकर गार्ड की नौकरी दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

लखनऊ: आर्मी की इंटेलिजेंस विंग को पिछले काफी समय से आर्मी के फर्जी आई कार्ड के सहारे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने की शिकायतें मिल रही थी। इस मामले में सरोजनी नगर पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस गिरफ्तारी के साथ एक ऐसे गिरोह का भी पता चला जो आर्मी के फर्जी पहचान पत्र बनाकर लोगों को गार्ड की नौकरी दिलाने के बहाने ठगी का काम कर रहे थे। 

जानकारी के अनुसार सरोजिनी नगर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से खबर मिली थी कि कुछ लोग फर्जी आईकार्ड बनवाकर लोगों को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी दिलाने के बहाने ठगी कर रहें हैं। जिस पर तत्परता दिखाते हुए सरोजिनी नगर इंस्पेक्टर धर्मेश शाही मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। जहां पर पहले से मौजूद दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के नाम अशोक तिवारी और राजेश सिंह हैं।  

मामले की जानकारी देते हुए सरोजनी नगर इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार साही ने बताया कि आरोपियों से पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों से यह जानने की कोशिश कर रही है कि पूरे मामले में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे और इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड कौन है। 

पुलिस यह भी पता करने में जुटी है कि आर्मी के फर्जी दस्तावेजों के सहारे वे केवल सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे या उनका मकसद कुछ और भी था।

Exit mobile version