लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के पहले आज राजधानी लखनऊ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ऐशबाग स्थित दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल ईदगाह में आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस दौरान बच्चों ने देश की आजादी से जुड़े तमाम चित्रों का कागज पर उकेरा।
प्रतियोगिता की महत्ता को बताते हुए आयोजक मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बचपन से ही बच्चों में देश के प्रति लगाव पैदा करना है। इस मौके पर ईदगाह तिरंगे के रंग में सराबोर है।
इतना ही नहीं बच्चों को जागृत करने के लिए यहां स्वतंत्रता सेनानी और देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले महापुरूषों के चित्र भी लगाए गये हैं।