लखनऊ: पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी

लखनऊ में पंचायत उपचुनावों की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। उम्मीदवारों के नामांकन की अन्तिम तिथि 20 जून है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2017, 3:30 PM IST

लखनऊ: यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों के खाली पदों को उपचुनाव के माध्यम से भरने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायत उपचुनाव मे नामांकन की अन्तिम तारीख 20 जून है। वहीं आवेदनों की जांच 22 जून तक होगी।

अधिसूचना जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि उपचुनाव के मतदान 1 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे किये जा सकेगें वहीं मतगणना 3 जुलाई को सुबह 8 बजे शुरू होगी। साथ ही उम्मीदवार 24 जून तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकेगें। चुनाव के सम्बन्ध मे अधिक जानकारी जिलाधिकारी या तहसील कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। चुनाव चिन्ह आवंटन और मतों की गणना का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा।

Published : 
  • 14 June 2017, 3:30 PM IST

No related posts found.