UP Panchayat Election: जानिये पंचायत चुनाव के लिये इन 18 जिलों में नामांकन से संबंधित ताजा अपडेट, इन नियमों का पालन जरूरी

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिये आज से नामांकन शुरू हो चुका है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये पंचायत चुनाव से जुड़ा हर ताजा अपडेट

प्रथम चरण के मतदान के लिये नामांकन प्रकिया जारी
प्रथम चरण के मतदान के लिये नामांकन प्रकिया जारी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जोर पकड़ने लगी है। पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल को होना है। पहले चरण में पंचायत चुनाव लड़ने वाले राज्य के18 जिलों के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज शाम 5 बजे तक चलेगी और कल यानि रविवार को भी नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी। नामांकन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल समेत कोरोना संक्रमण के लिये बनाये गये सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है। 

यह भी पढ़ें: Crime in UP: गोरखपुर में भाजपा नेता की हत्या, पंचायत चुनाव के लिये पर्चा दाखिल करने से पहले मारी गोली 

इन 18 जिलों में नामांकन

पहले चरण में राज्य के जिन जिलों में 15 अप्रैल को मतदान होना हैं, उनमें सहारनपुर, बरेली, गाजियाबाद, रामपुर, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, हरदोई, प्रयागराज, रायबरेली, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें | Covid-19 scare in UP: यूपी पंचायत चुनाव में 577 शिक्षकों की कोरोना से मौत का दावा, 2 मई को मतगणना टालने की मांग

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पंचायत चुनाव को लेकर यूपी पुलिस एक्शन में, देखिए किस तरह अवैध शराब कारोबारियों पर कस रही शिकंजा 

पांच व छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच

15 अप्रैल को प्रस्तावित पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के 18 जिलों में कल रविवार को शाम पांच बजे तक पर्चे भरने का काम चलेगा। दोनों दिन राज्य के 18 जिलों के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल किये जाने हैं। नामांकन पत्रों की जांच पांच व छह अप्रैल को सुबह आठ बजे से की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका हाई कोर्ट से खारिज, जानिये पूरा मामला 

यह भी पढ़ें | यूपी पंचायत चुनाव: कोरोना संकट में शेष चरण की वोटिंग स्थगित करने की मांग, कई मतदान कर्मियों की संक्रमण से मौत

नाम वापसी

उम्मीदवार अपने नाम सात अप्रैल को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। इनके नाम वापसी के बाद इसी दिन दोपहर तीन बजे से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। 

इन नियमों का पालन जरूरी 

नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी है। इसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना जैसे सभी नियम शामिल है। मास्क के बिना रिटॄनग अधिकारी के कक्ष में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।










संबंधित समाचार