UP Panchayat Election: यूपी पंचायत चुनावों के लिये अंतिम चरण की वोटिंग जारी, जानिये ये चुनावी गणित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आज गांव की सरकार के गठन के लिये चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। कोरोना संकट के बीच हो रहे मतदान में वोटर्स में मतदान के लिये जोश देखा जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में पढिये ताजा अपडेट

वोटिंग के लिये कतार में खड़े मतदाता
वोटिंग के लिये कतार में खड़े मतदाता


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज गांव की सरकार के गठन के लिये चौथे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। कोरोना संकट के बीच हो रहे मतदान के लिये वोटर्स सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। वोटरों में मतदान को लेकर जोश देखा जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। कोरोना संकट के बीच हो रही वोटिंग में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी भीड़ के कारण कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन नहीं होता दिख रहा है।

यूपी में आज गांव की सरकार को बनाने के लिये हो रहे पंचायत चुनाव के अंतिम और चौथे चरण के मतदान में 17 जिलों में 2.9 करोड़ से अधिक मतदाता साढ़े पांच लाख प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

 त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण में गुरुवार को विभिन्न पदों के लिए 5,58,205 उम्मीदवार चुनावी मैदैन में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 17 जिलों के 2,98,21,443 मतदाता करेंगे।

प्रदेश में आज जहां पंचायत चुनाव के लिये मतदान हो रहा है, उन जिलों में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ जनपद शामिल हैं। 










संबंधित समाचार