UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव में नामांकन से ठीक पहले भाजपा प्रत्य़ाशी की कोरोना से मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये जिला पंचायत पद के लिये चुनाव लड़ रही एक भाजपा प्रत्याशी की नामांकन से ठीक पहले कोरोना के कारण मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी पंचायत चुनाव में दो चरणों का मतदान अभी बाकी
यूपी पंचायत चुनाव में दो चरणों का मतदान अभी बाकी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हो रहे पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान में भी महामारी खतरा मंडराता नजर आ रहा है। कोरोना के कारण यूपी पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य के पद के लिये नामांकन से ठीक पहले एक महिला बीजेपी प्रत्याशी की मौत हो गई। प्रत्याशी की मौत से क्षेत्र में जहां मातम पसरा हुआ है वहीं उनके प्रचार अभियान में उनके साथ भाग लेने वालों लोगों में भी हड़कंप मच गया है।  

यह दुखद घटना यूपी के बांदा जिले की है, जहां जिला पंचायत चुनाव में वार्ड नम्बर 14 से बीजेपी ने गीता सागर वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। चुनाव के लिये वहां शनिवार को नामांकन होना था लेकिन नामांकन के दिन ही गीता की कोरोना के कारण मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि वह गीता सागर वर्मा पिछले एक महीने से अपने इलाके में प्रचार में व्यस्त चल रही थीं।

गीता सागर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश परिषद की भी सदस्य थीं और पूर्व में भी बांदा से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी थीं। क्षेत्रीय स्तर पर उनको भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली युवा चेहरों के तौर पर तरजीह दी जाती थी। नामांकन वाले दिन ही भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की कोरोना से मौत के बाद बड़ोखर खुर्द प्रथम (वार्ड नम्बर 14) की सीट से भाजपाई उम्मीदवारी के खाली जाने या फिर इस वार्ड पर चुनाव टाले जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।










संबंधित समाचार