COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना से कोहराम, लखीमपुर में तीन सगे भाइयों की मौत

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के कहर से कोहराम मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। लखीमपुर में तीन सगे भाइयों की कोरोना से मौत के कारण कोहराम मचा हुआ है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में लगातार कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता (फाइल फोटो)
यूपी में लगातार कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता (फाइल फोटो)


लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी जबरदस्त कहर बरपा रही है। कोरोना के लगातार बढ रहे मामलों से उत्तर प्रदेश सरकार समेत आम आदमी की चिंताएं भी बढञती जा रही है। यूपी में हर रोज सामने आने वाले कोरोना मामले नया रिकार्ड बना रहे हैं। कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। अब राज्य के लखीमपुर जिले से एक दुखद खबर है, यहां कोरोना संक्रमण के कारण तीन सगे भाइयों की मौत हो गई। तीऩ भाइय़ों की एक साथ मौत होने से यहां कोहराम मचा हुआ है।  

लखीमपुर शहर के मुहल्ला संतोष नगर कॉलोनी में एक लकड़ी व्यापारी स्व. रामऔतार के तीन बेटे अतुल, अनिल और सुशील अग्रवाल की गुरुवार को अचानक तबियत खराब हो गई। अचानक तबियत खराब होने के कारण अतुल ने घर पर ही दम तोड़ दिया। पड़ोसियों द्वारा जब दो अन्य को एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया तो दोनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इन दोनों ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि तीनों को कोरोना के अलावा अन्य समस्याएं भी थी। इसके बाद अस्पताल में भी हड़कंप मच गया।  

तीन भाइयों की एक साथ मौत के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है। बताया जाता है कि घर केवल मृतक तीनों भाइयों की औरतें ही बची हैं, जिन्होंने खुद को कमरे में बंद कर दिया है। तीऩ भाइयों की कोरोन के कारण मौत से पुलिस-प्रशासन भी सकते में है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर जानकारी जुटाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

मृतकों के पड़ोसी और समाजसेवी रमेश अग्रवाल के मुताबिक जब उनको जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों भाइयों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि तीनों को कोविड 19 के अलावा कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थी लेकिन कोरोना के चलते वे असहाय हो गये और तीनों ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। नेताओं के बाद अब यूपी के कई शीर्ष अफसर भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।  उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। नवनीत सहगल के अलावा डीजीपी एचसी अवस्थी और लखनऊ के डीएम डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।










संबंधित समाचार