UP: जानिये ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण से जुड़ा यह बड़ा अपडेट, इस बार अलग तरह से होगा कार्यक्रम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के लिये हाल ही में संपन्न पंचायत चुनावों में चुने गये ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण शुरू होने रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार शपथ ग्रहण अलग तरीके से होगा। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

शपथ ग्रहण समारोह में इस बार दिखेंगे बदलाव (फाइल फोटो)
शपथ ग्रहण समारोह में इस बार दिखेंगे बदलाव (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के गठन के लिये हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में चुने गये नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यों के लिये आज से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिये इस बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम ऑनलाइन या वर्चुअल तरीके से ही आयोजित किया जायेगा। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित सदस्य विधिवत रूप से अपने-अपने कार्यों में जुट जाएंगे। इस आशय का आदेश शासन द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है।

इस बार यूपी में ऐसा भी पहली बार हुआ है, जब राज्य में करीब 22 हजार से ज्यादा गांवों में पंचायत का कोरम पूरा नहीं हो सका। इन गांवों में उपचुनाव कराने के बाद ही निर्वाचित प्रधानों को शपथ लेने का मौका मिल सकेगा। 

यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधानों का वर्चुअल शपथग्रहण आज मंगलवार से कराया जाएगा। मंगलवार (25 मई) से शपथ ग्रहण कराने का सिलसिला शुरू जो 25 और 26 मई तक रहेगा। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्त रूप से पालन किया जाएगा।

27 मई से नव गठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक होगी। इसमें कार्य संचालन के लिए छह समितियां भी गठित की जाएंगी। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से सभी जिलाधिकारियों को इसे लेकर पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।

पत्र में अपर मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोविड-19 के चलते ग्राम प्रधानों और सभी सदस्यों को एक साथ बुलाकर शपथ नहीं दिलाई जाएगी। बता दें कि पंचायत चुनाव के नतीजों में 58,176 ग्राम प्रधान और 7,31,813 लाख ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं। 










संबंधित समाचार