UP Panchayat Elections: यूपी पंचायत चुनाव में हिंसा, गोरखपुर में दो प्रधान प्रत्याशियों के बीच फायरिंग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आज से पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। गोरखपुर में दो प्रधान प्रत्याशियों के बीच फायरिंग हुई है। इस दौरान एक की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस


गोरखपुरः पंचायत चुनाव से पहले गोरखपुर में जमकर बवाल हुआ है। यहां दो प्रत्याशी आपस में ही भीड़ गए हैं। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया की बात फायरिंग तक पहुंच गई। इस बवाल में एक प्रत्याशी को गोली भी लगी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग के लिए पहुंचे लोग 

यह भी पढ़ें | UP Panchayat Polls Result: यूपी पंचायत चुनाव के लिये मतगणना प्रारंभ, जानिये ताजा अपडेट

मामला गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव का है, जहां ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के बीच बुधवार देर रात जमकर मारपीट हुई और तीन राउंड फायरिंग की गई। जिसमें से एक गोली प्रधान पद प्रत्याशी और  पूर्व प्रधान 50 वर्षीय राघवेंद्र दुबे को लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार निवर्तमान प्रधान शंभू यादव के समर्थक वोट मांग रहे थे। वह राघवेंद्र दुबे के एक समर्थक के घर पहुंचे, जहां पर नोकझोंक हुई। इसके बाद शंभू यादव के समर्थक बाइक छोड़कर चले गए। थोड़ी देर में किसी ने खबर दी कि बाइक में तोड़फोड़ की गई है। इसके बाद शंभू यादव और राघवेंद्र दुबे के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान किसी ने तीन राउंड फायरिंग कर दी जिसमें से एक गोली राघवेंद्र दुबे को लग गई। उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस संदेह के आधार पर प्रधान पद के दूसरे प्रत्याशी शंभू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में फंदे से लटकता मिला युवा ग्राम प्रधान का शव, क्षेत्र में हड़कंप










संबंधित समाचार