लखनऊ: अतिक्रमण और ट्रेफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत नगर निगम ने कर दी है।
नो पार्किंग में खड़े वाहनों को नगर निगम ने उठाया
लालबाग में नगर निगम के कर अधीक्षक जोन 1 राजेश कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया। इस मौके पर नो पार्किंग जोन में खड़े चार पहिया वाहनों को उठाने के दौरान वाहन मालिकों से टीम के लोगों की झड़प भी हुई। मगर फोर्स के मौके पर मौजूद रहने से जल्द ही सभी नरम पड़ गये।
इस दौरान कुछ वाहन मालिकों ने मौके पर ही जुर्माने और की राशि अदा कर अपने वाहन छुड़ा लिये। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अवैध रूप से सड़क घेरे ठेले और खोमचों को भी नगर निगम ने उठवा लिया।
मामलें की जानकारी देते हुए कर अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया की कई वाहनों को जब्त कर जुर्माना वसूला गया है। वहीं दूसरे कई अवैध रूप से सड़क घेरे दुकानों को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के अभियान चलाये जायेंगे, जिससे दुबारा चिन्हित स्थान पर अतिक्रमण न हो पाये।

