Site icon Hindi Dynamite News

Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव का इलाज जारी, जानिये ताजा हेल्थ बुलेटिन

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम सिंह यादव का इलाज जारी, जानिये ताजा हेल्थ बुलेटिन

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल द्वारा रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक है और उन्हें जीवन रक्षक औषधियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता पहुंचे मेदांता अस्पताल, मुलायम सिंह की सेहत का जाना हाल

बुलेटिन के अनुसार, यादव का आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) में इलाज किया जा रहा है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को देख फफक कर रो पड़ा सपा कार्यकर्ता, मुलायम सिंह की हालत स्थिर, इलाज जारी

गौरतलब है कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव को दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निम्न रक्तचाप और ऑक्सीजन की कमी समेत कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं। (भाषा)

Exit mobile version