Site icon Hindi Dynamite News

UP: उत्तर प्रदेश में 3586 करोड़ के निवेश से एमएसएमई सेक्टर भरेगा उड़ान

योगी सरकार ने सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर को अहमियत देते हुये तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में 3586 करोड़ रूपये के निवेश से एमएसएमई की 865 इकाइयां स्थापित करने का मन बनाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP: उत्तर प्रदेश में 3586 करोड़ के निवेश से एमएसएमई सेक्टर भरेगा उड़ान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही योगी सरकार ने सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर को अहमियत देते हुये तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में 3586 करोड़ रूपये के निवेश से एमएसएमई की 865 इकाइयां स्थापित करने का मन बनाया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि तीन जून को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में 75 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 1,500 परियोजनाओं को शुरू करने की योजना है। इसमें से एमएसएमई क्षेत्र का योगदान लगभग 3586 करोड़ रुपये का होगा।

इससे राज्य में लगभग 48,766 रोजगार के अवसर अकेले एमएसएमई सेक्टर में पैदा होंगे। (वार्ता)

Exit mobile version