लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लघु,मध्यम,सूक्ष्म उद्योग (एमएसएमई) को उत्तर प्रदेश का ग्रोथ इंजन बताते हुये कहा कि राज्य को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने में इस क्षेत्र की भूमिका काफी अहम है।
योगी ने सोमवार को एमएसएमई दिवस पर सभी उद्यमियों को बधाई देते हुये ट्वीट किया “एमएसएमई दिवस की सभी उद्यमियों को हार्दिक बधाई।
एमएसएमई 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' का ग्रोथ इंजन हैं, जो प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प की पूर्ति में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। (वार्ता)

