Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: इंटरनेशनल विमेंस डे पर मंत्री स्वाति सिंह ने महिलाओं को किया सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में यूपी सरकार की महिला कल्याण कैबिनेट मंत्री रीता जोशी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री,स्वाति सिंह, मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में मंत्री स्वाति सिंह ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके राजधानी लखनऊ में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने को लेकर विभिन्न वक्ताओं ने अपनी अपनी राय रखी। आयोजित कार्यक्रम में यूपी सरकार की महिला कल्याण कैबिनेट मंत्री रीता जोशी, स्वतंत्र प्रभार मंत्री,स्वाति सिंह, मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को मंत्री स्वाति सिंह ने प्रशस्ति पत्र और साल देकर सम्मानित किया।

वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करती हुई महिला कल्याण मंत्री रीता जोशी ने महिला कल्याण विभाग के द्वारा बालिकाओं के कल्याण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने योगी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी बताया।

 

वहीं कार्यक्रम में बोलते हुए यूपी सरकार की स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाति सिंह ने कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल-विवाह जैसे कई मुद्दों को उठाया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह पर सरकार ने काफी हद तक लगाम लगाई है लेकिन विधवा महिलाओं के पुनर्विवाह को लेकर समाज के लोगों को अपनी सोच बदलने की भी नसीहत दी। उन्होंने लोगों से बेटा-बेटी दोनों को में कोई फर्क न कर उन्हें बेहतर शिक्षा देने की बात कहीं। शिक्षा से ही बेटियों को आत्मनिर्भर बना कर बेहतर भविष्य दिया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा को आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए जरूरी बताया।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री स्वाति सिंह ने बताया कि यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। जिससे महिलाओं से जुड़े अपराधों में कमी आई है और सरकार की ओर से भी बेटियों को शिक्षित करने के लिए लगातार जन जागरूकता फैलाई जा रही है। 

Exit mobile version