लखनऊ: वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर गृहमंत्री से मिलने के लिए बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम मौजूद था, जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने राजनाथ सिंह को प्रमोशन में आरक्षण से संबंधित ज्ञापन सौंपकर लोकसभा में प्रमोशन में आरक्षण संबंधित बिल पास कराए जाने की मांग की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उन्होंने मांग उठाई की प्रमोशन में आरक्षण बिल लोकसभा में लंबित रहने के कारण सरकारी कर्मचारियों में काफी रोष है।
अवधेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार मामले में दखल देकर जल्द से जल्द बिल को पास कराने की मांग कोशिश करनी चाहिए। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने उनसे मिलने आए लोगों की बातें सुनी और उन्हें इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
