लखनऊ: इंडियन ओवरसीज बैंक के स्थापना दिवस पर मेडिकल कैंप, उमड़ी लोगों की भीड़

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में आज मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें भारी तादाद में बैंककर्मी, पुलिसकर्मी और बैंक ग्राहकों सहित आम जनता ने भाग लेकर अपना हेल्थ चेकअप कराया

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2018, 7:20 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में आज मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारी तादाद में बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, बैंक ग्राहकों सहित आम जनता ने भाग लिया और अपना हेल्थ चेकअप कराया। 

 

 

दरअसल इस मेडिकल कैंप का आयोजन इंडियन ओवरसीज बैंक के 81 वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया था। जिसका मकसद लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना था।

मीडिया से बात करते हुए इंडियन ओवरसीज बैंक के सहायक प्रबंधक जगदीश चंद्र ने बताया बताया कि आज बैंक के 81 में स्थापना दिवस के मौके पर मेडिकल कैंप का आयोजन शहर के कई हिस्सों में किया गया। जिसका मकसद स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना है। इस मौके पर बैंक कर्मियों सहित बैंक की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों और आम जनता ने भी स्वास्थ्य का परीक्षण कर इसका लाभ उठाया।

Published : 
  • 10 February 2018, 7:20 PM IST

No related posts found.