Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: मौलाना सलमान नदवी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर, नए बोर्ड का करेंगे गठन की घोषणा

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर किए गए मौलाना सलमान नदवी ने गुरूवार को मीडिया से मुखातिब होकर नए बोर्ड के गठन की घोषणा कर दी है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

लखनऊ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से बाहर हुए मौलाना सलमान नदवी ने नये बोर्ड के गठन करने की घोषणा कर दी है। इसी के साथ उन्‍होंने कहा कि जब तक अयोध्‍या मसले पर दोनों पक्ष साथ में बैठकर बात नहीं करेंगे, तब तक कोई हल नहीं निकलेगा। उन्‍होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो कोर्ट के फैसले तक इंतजार करना होगा।

इस दौरान मौलाना सलमान नदवी ने अयोध्या विवाद निपटाने के लिये मानव कल्याण बोर्ड का गठन किया। जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल रहेंगे। 

सलमान नदवी ने मानवता कल्‍याण बोर्ड बनाने की घोषणा की और कहा कि इस बोर्ड के जरिए हम एक कोशिश कर रहे हैं कि हर मजहब के लोग एक साथ मिलकर बैठें। सारे विवादों को एक साथ बैठ कर हल किया जा सकता है। सभी धर्मों के लोग इस बोर्ड में होंगे। बोर्ड में रिटायर्ड चीफ जस्टिस भी होंगें। उन्‍होंने कहा कि यह ऐसा बोर्ड होगा, जिसमें सरकार का सीधा दखल नहीं होगी। यहां निकाह, तलाक, महिला अधिकार समेत तमाम मामलों को शरीयत की रोशनी में हल किया जाएगा।

Exit mobile version