लखनऊ: इस साल 24 अक्टूबर को दीपावली के ठीक पहले उत्तर प्रदेश में नवाबों के शहर लखनऊ में अपने हुनर से माटी में जान डालने वाले कलाकारों के हुनर का दीदार किया जा सकेगा।
साथ ही स्थानीय कलाकार माटी के दीपक और मूर्तियां गढ़ कर चीन में निर्मित डिजायनर दीयों को चुनौती देकर अपनी ही माटी को बढ़ावा देंगे।
राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को बताया गया कि 14 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक लखनऊ के गोमतीनगर में स्थित संगीत नाटक अकादमी परिसर में उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की ओर से ‘माटी कला मेला’ आयोजित होगा।
इसमें सभी प्रमुख जिलों के माटी कलाकार अपने उत्पादों की पूरी रेंज के साथ आएंगे। हर जिले के उत्पादों के डिस्पले के लिए स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे। इन स्टॉलों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यही नहीं, माटी के फनकारों के रहने का खर्च भी माटी कला बोर्ड ही वहन करेगा। (वार्ता)

