Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने सेना के जवानों को बांधी राखी

सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने लखनऊ छावनी जाकर सेना के जवानों को राखी बांधी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने सेना के जवानों को बांधी राखी

लखनऊ: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी ने लखनऊ स्थित छावनी के मध्य कमांड पहुंच कर सेना के मेजर जनरल सहित जवानों को राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना भी की। इस मौके पर सेना के जवान भी राखी बंधवा कर खुश नज़र आए।

यह भी पढ़ें: बेटियों ने पेड़ों को राखी बांध पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

सैनिकों पर पूरे देश को है गर्व

रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना कर रही हैं। महंत दिव्या गिरी ने बताया की देश की रक्षा में तैनात जवान जो देश की रक्षा के लिये बॉर्डर पर अपने परिवार से दूर रहकर सुरक्षा मे तैनात हैं, उन्हें अपने परिवार की कमी न खले इसलिये उन्होनें सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का फैसला किया। दिव्या गिरी के राखी बांधने को लेकर जवानों में भी खुशी का माहौल रहा।

मेजर जनरल को राखी बांधती महंत दिव्या गिरी

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं, बंधवाई राखी

महंत ने जताया सेना का आभार

महंत दिव्या गिरी ने जवानों को राखी बांध मेजर जनरल सहित सभी सैनिकों को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा रक्षाबंधन स्नेह का त्योहार है। रक्षाबंधन के मौके पर सबसे पहले सेना के जवानों को राखी बांधनी चाहिये क्योंकि देश के जवान परिवार से दूर रहकर देश की रक्षा करते हैं। उनको किसी प्रकार की कमी ना महसूस हो। वहीं सेना के जवानों ने भी राखी बांधने को लेकर महंत दिव्या गिरी को धन्यवाद दिया।

Exit mobile version