Lockdown in UP: यूपी में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन गतिविधियों को मिलेगी छूट

योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू यानि लॉकडाउन को एक बार फिर 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज में पढिये इससे जुड़ा ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2021, 10:59 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू यानि लाकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया है। यूपी में अब मौजूदा लाकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। यूपी में इससे पहले 24 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया था, जो अब 31 मआ तक जारी रहेगा। इस बार भी इमरजेंसी सेवा, आवाजाही और औद्योगिक गतिविधियों को छूट दी गई है।

राज्य में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पहले से चली आ रही जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी चीजों पर पाबंदी रहेगी। जरूरी सेवाओं में भी वैक्सीन लगाने वाले, मेडिकल इमरजेंसी आदि के साथ औद्योगिक गतिविधियों को छूट दी गई है। इस दौरान आम लोगों के बवजह बाहर निकलने पर पाबंदी जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी सरकार ने 31 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक 'कोरोना कर्फ्यू' का विस्तार करने का फैसला किया है। इस दौरान टीकाकरण, औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा कार्य जैसी आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।

बता दें कि हाल कि दिनों में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों और इससे होने वाली मौतों के ग्राफ में कमी आई है। सरकार का भी मानना है कि कोरोना मामलों में आयी कमी के पीछे राज्य में लगाया गया कोरोना कर्फ्यू की बड़ी भूमिका है। कोरोना कर्फ्यू के जारी रहने से यूपी में कोरोना संक्रमण समेत मौत के मामलों में कमी जारी रहने की उम्मीद है, जिसके बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक बार फिर विस्तारित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कल बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6046 नए केस सामने आए हैं और 17540 लोग इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बताया कि 24 अप्रैल की तुलना में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले मामलों में 84.2 प्रतिशत की कमी आई है और इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 94,482 है।

Published : 
  • 23 May 2021, 10:59 AM IST

No related posts found.