लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आकाशीय बिजली जैसी दैवीय आपदा से होने वाली जनहानि से हरसंभव बचाव के लिये तकनीक की मदद से समय रहते इसके सटीक पूर्वानुमान का पता लगाकर लाइटनिंग सेफ्टी प्रोग्राम लागू करने की पहल की है।
इसके लिये याेगी सरकार मौसम विभाग के तकनीकी सहयोग से ऐसा सिस्टम विकसित करने पर जोर दे रही है जिससे आकाशीय बिजली का भी समय रहते सटीक अनुमान लगाकर लोगों को अलर्ट कर उन्हें क्षति से बचाया जा सके।
सरकार की ओर से गुरुवार को दी गयी जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली से बचाव के संबंध में देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई तकनीक उपलब्ध है। (वार्ता)

