लखनऊ: दो सीटों पर उपचुनाव के लिये नामांकन गुरूवार से, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कल से शुरू होने जा रही नामांकन प्रक्रिया से पहले डीआइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा कि इसके लिये जरूरी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2018, 7:55 PM IST

लखनऊ: यूपी के डीआईजी, कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा कि राज्य की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिये कल से होने वाले नामांकन की प्रक्रिया को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे। नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार जरूरी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है, जिससे पूरी चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके। गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए 28 मई को मतदान होगा जबकि मतों की गणना 31 मई को की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में कुल 1094 मतदान केंद्र और 2056 मतदान बूथ बनाए गए हैं, जो कि शामली, सहारनपुर और बिजनौर जिलों में स्थित है।
एनेक्सी मीडिया हाल में डीआईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान उपद्रवियों से निपटने के लिए पहले से ही खास इंतजाम किए गए हैं। नामांकन के समय नामांकन कक्ष से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कराई जा रही है और दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि 100 मीटर की दूरी में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु प्रवेश न कर पाए। साथ ही नामांकन कक्ष में एक साथ उम्मीदवार सहित 5 से अधिक व्यक्ति प्रवेश न करें।

 

Published : 
  • 2 May 2018, 7:55 PM IST

No related posts found.