लखनऊ: राजधानी में इंटरनेशनल वुमन डे के मौके पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई है। कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए इस पहल को लेकर कॉलेज छात्राओं में खासा उत्साह है।
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज राजधानी का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जहां नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई है। ये मशीन सिर्फ छात्राओं को सस्ते दामों पर नैपकिन ही मुहैया नहीं करा रही है बल्कि ये महिलाओं के लिये स्वच्छता और सेहत का अनमोल पैगाम लेकर आई है। कालेज कैम्पस में 3 सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन्स लगाई गई हैं। इनमें 5 रुपये का सिक्का डालकर नैपकिन ली जा सकती है।
सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों को लेकर छात्राओं में उत्साह
इस सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों को लेकर छात्रायें काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि महिला दिवस पर आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रमों के पीछे उनके कॉलेज की ये पेशकश असल महिला सशक्तिकरण की तरफ एक बड़ा कदम है। इस मशीन के इस्तेमाल से न सिर्फ उन्हें सस्ते नैपकिन मिल रहे हैं बल्कि ये माहवारी को लेकर एक सामाजिक बदलाव का संकेत भी हैं।
