लखनऊ: राजधानी में आज विश्व पर्यावारण दिवस के मौके पर आईजी रेंज सुजीत पाण्डेय ने निर्माणधीन विभूतिखण्ड थाने में वृक्षारोपण किया औऱ विभागीय लोगों समेत आम जनता से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
इस मौके उन्होंने थाने का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस कप्तान दीपक कुमार भी मौजूद रहे।
वृक्षारोपण करने और थाने का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी सुजीत पाण्डेय ने विभाग के सभी पुलिस कर्मियों को भी पौधा रोपण करने की नसीहत दी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की वो भी ज्यादा से ज्यादा तादाद में पेड़ लगाएं, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
