लखनऊ: यौन शोषण के आरोप में मदरसे पर छापेमारी, 51 लड़कियां मुक्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज के एक मदरसे पर पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में छापेमारी की और 51 लड़कियों को मुक्त कराया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2017, 10:12 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सआदतगंज के एक मदरसे पर पुलिस ने यौन शोषण के आरोप में छापेमारी की और 51 छात्राओं को मुक्त कराया। पुलिस ने मदरसे के मैनेजर को लड़कियों के साथ यौन शौषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

मदरसे में छापीमारी की सूचना से हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि इसका खुलासा मदरसे में रहने वाली लड़कियें ने कमरों की खिड़कियों से पर्चियों पर अपनी यौन शौषण के बारे में लिखकर फेंका। यह पर्ची इलाके के स्थानीय लोगों के हाथ लगी जब उसने उसे पढ़ा तो उसके होश उड़ गये।  उसके बाद उसने इसकी जानकारी एसएसपी दीपक कुमार को दी। जिसके बाद एसएसपी दीपक कुमार ने कार्रवार्ई करते हुए मदरसे पर छापेमारी की  और कई दर्ज लड़कियों को वहां से आजाद करवाया। पुलिस ने मुक्त सभी लड़किओं को उनके घर भेज दिया है।  

बताया जा रहा है कि मदरसे में 125 छात्राएं पढ़ती हैं लेकिन छापेमारी के समय केवल 51 छात्राएं मौजूद थीं जिसे वहां से आजादा करवाया गया है।

Published : 
  • 30 December 2017, 10:12 AM IST

No related posts found.