Site icon Hindi Dynamite News

Covid-19: यूपी में कल से सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना रोधी सतर्कता डोज, जानिये टीकाकरण केंद्रों और पात्र लोगों के बारे में

पूरे देश समेत यूपी में कल से सभी वयस्क लोगों को कोरोना रोधी टीके की सतर्कता डोज लगाने का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये टीकाकरण केंद्रों और पात्र लोगों के बारे में जरूरी जानकारी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Covid-19: यूपी में कल से सभी वयस्कों को लगेगी कोरोना रोधी सतर्कता डोज, जानिये टीकाकरण केंद्रों और पात्र लोगों के बारे में

नई दिल्ली/लखनऊ: पूरे देश और उत्तर प्रदेश में कल रविवार यानि 10 अप्रैल से सभी वयस्‍कों को कोरोना रोधी वैक्सीन की सतर्कता डोज लगाई जाएगी। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग जिनकी दूसरी डोज के नौ महीने पूरे हो चुके हैं, वे सतर्कता डोज के पात्र होंगे। सतर्कता डोज लगाने के बाद कोरोना का जोखिम लगभग खत्म होने की बात कही जा रही है।

सभी वयस्‍कों को कोरोना रोधी वैक्सीन की सतर्कता डोज निजी टीका केंद्रों पर लगाई जायेगी। हालांकि इस बार सभी लोगों को वैक्‍सीन की कीमत चुकानी होगी। कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 225 रुपये जबकि कोवैक्सीन की कीमत 225 रुपये होगी। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया  के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को बताया कि एसआइआइ ने निजी अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा- 'हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्‍नता हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद SII ने निजी अस्पतालों के लिए COVISHIELD वैक्सीन की कीमत 600 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति खुराक करने का निर्णय लिया है।'

Exit mobile version