Lucknow: यूपी के चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, डीजी जेल एसएन साबत हटाए गए

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच सरकार ने राज्य में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2024, 12:52 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच सरकार ने मंगलवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चार आईपीएस के तबादलों के  साथ ही डीजी जेल एसएन साबत को हटा दिया गया है। पीवी रामशास्त्री को नया डीजी जेल बनाया गया है।

इसके अलावा, आईपीएस आनंद स्वरूप को अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। वहीं, डॉ. एन रविंदर को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जी एस ओ के पद पर तैनाती दी गई है।

अभी तक वह पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात थे वह महानिदेशक केजीएसओ का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। 
 

Published : 
  • 7 May 2024, 12:52 PM IST