Site icon Hindi Dynamite News

UP Building Collapse: यूपी के जौनपुर में बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान गिरने से 5 लोगों की दबकर मौत, आधा दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक मकान के टूटकर गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग भी घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Building Collapse: यूपी के जौनपुर में बड़ा हादसा, दो मंजिला मकान गिरने से 5 लोगों की दबकर मौत, आधा दर्जन घायल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में बीती देर रात एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। मकान टूटकर गिरने से पांच लोगों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन लोग भी घायल हो गये। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक यह गुरूवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में हुआ। मोहल्ला रोजा अर्जन में कमरूद्दीन का दो मंजिला मकान था, जो पुराना और जर्जर हो गया था। उनका दो मंजिला मकान रात में भरभराकर धराशाई हो गया।  इस दौरान वहां रहने वाले लोग मलबे में दब गए।

सूचना के बाद मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से राहत औऱ बचाव कार्य शुरू किया। मलबा हटाने के बाद पांच लोगों की मौत की जानकारी सामने आयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। मलबे में अब भी लोगों की तलाश की जा रही है। कुछ घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

मृतक और घायलों की सूची

इस हादस में चांदनी (18), शन्नो (55), गयासुद्दीन (17),  मोहम्मद असाउददीन (19), हेरा (10), स्नेहा (12), संजीदा (37), मोहम्मद कैफ (8), मिस्बाह (18) व पड़ोस के अजीमुल्लाह (68) दब गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संजीदा पुत्री जमालुद्दीन, अजीमुल्ला पुत्र कतवारू, मोहम्मद कैफ पुत्र जमालुद्दीन,  मोहम्मद सेफ पुत्र जमालुद्दीन व मिस्वाह पुत्री जमालुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। 

हादसे में अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी होते ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य कराते हुए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Exit mobile version