लखनऊ: आवासीय कॉलोनी के पास बने कॉटन गोदाम में भीषण आग, चारों तरफ अफरा-तफरी

राजधानी के अलीगंज सेक्टर में आवासीय कॉलोनी के पास बने एक बड़े कॉटन के गोदाम में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गयी, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2018, 11:27 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अलीगंज सेक्टर में एक बड़े कॉटन के गोदाम में भीषण आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। यह कॉटन गोदाम एक आवासीय कॉलोनी के पास बना हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पुहंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हुई है। 

फिलहाल आग लगने के कारणों के पता नहीं चल पाया है, साथ ही किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है। मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं, जो आग बुझाने में मदद करने में लगे हुए है।

कॉटन गोदाम से सटी आवासीय कालोनी अलीगंज सेक्टर के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम यहां अवैध तरीके से संचालिय हो रहा था। आज सुबह गोदाम से उठती आग की लपटों को देख यहां के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। 

Published : 
  • 2 June 2018, 11:27 AM IST

No related posts found.