Site icon Hindi Dynamite News

Sapna Choudhary: मशहूर डांसर सपना चौधरी ने लखनऊ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, जानिये पूरा मामला

मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने यूपी की राजधानी लखनऊ की एक अदालत में अबसे थोड़ी देर पहले आत्मसमर्पण किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sapna Choudhary: मशहूर डांसर सपना चौधरी ने लखनऊ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, जानिये पूरा मामला

लखनऊ:  मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मई 2019 को सपना चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ था। सपना यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी।  

सपना चौधरी सोमवार को छुपते छुपाते कोर्ट में पेश हुई। सपना को कोर्ट ने कस्टडी में ले लिया है। सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं होने दी। सोमवार को वह कक्ष संख्या 204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई। 

पेश मामले के मुताबिक 13 अक्‍टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना चौधरी का प्रोग्राम आयोजित किया गया था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं। प्रोग्राम न शुरू होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया।

कार्यक्रम में न आने के कारण 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में इस मामले में सपना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।  

Exit mobile version